छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: जेल प्रबंधन पर उठे सवाल, कहां गए गोरेलाल?

कोरिया: जिले के मनेंद्रगढ़ उप जेल में सजा काट रहा एक कैदी पिछले दो साल से लापता है. इस मामले में उसके बेटे ने कई जगह आवेदन दिया. लेकिन न तो आज तक उसके पिता को खोजने की कोई पहल हुई है और न ही आज तक कुछ पता चल पाया है.

करिया

By

Published : Feb 13, 2019, 9:18 PM IST

झगड़े के मामले में 2 साल की सजा काट रहे गोरेलाल को मई 2017 में रिहा करने के बात कही गई थी. गोरेलाल की रिहाई की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन उसे लेने उप जेल पहुंचे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब गोरेलाल घर नहीं पहुंचे तो उनके बेटे ने इस मामले की शिकायत लोक सुराज और मनेंद्रगढ़ थाने में की.

वीडियो

पुलिस ने बेटे की शिकायत पर सूरज के पिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया. लेकिन आज तक उसको तलाश करने की कोई पहल नहीं की गई है. दो साल से लापता पिता की तलाश के लिए बेटे सूरज ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

सूरज ने बताया कि उसने जेल प्रबंधन से पिता के रिहाई के दस्तावेज की मांग की तो थी लेकिन प्रबंधन ने उसे लगभग डेढ़ साल तक घुमाया और कोई जानकारी नहीं दी. इस संबंध में जब उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, तब जेल प्रबंधन ने 11 फरवरी 2019 को उसके पिता की रिहाई के दस्तावेज सौंपे.

ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि कि गोरेलाल गए कहां. अगर रिहा हुए तो परिवार को पता क्यों नहीं और अगर जेल में ही थे तो उनके बारे में कोई जानकारी क्यों नहीं. सवाल तो जेल प्रबंधन पर भी हैं क्योंकि डेढ़ साल तक परिवार को रिहाई के दस्तावेज नहीं सौंपे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details