कोरिया : IT की टीम ने कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे - छापा
कोरिया : जिले के मनेन्द्रगढ़ में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मंगलवार को आईटी विभाग ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में 30 सदस्य शामिल हैं, जो अलग-अलग प्रतिष्ठानों में दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
![कोरिया : IT की टीम ने कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2493845-353-ea62e177-ad71-4821-8127-0bee491e0054.jpg)
शॉप
मनेन्द्रगढ़ में मंगलवार की दोपहर आईटी विभाग ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान आईटी अधिकारियों ने अम्बिका ज्वेलर्स, बाल्मीक ज्वेलर्स की दो दुकानों समेत अन्य ज्वेलरी शॉप और एक कोयला कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले.
वीडियो