कोरबा: जिले के हरदी बाजार क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी, लेकिन सूचना मिलने के बाद भी मृतक के घर से शव के पंचनामा के लिए कोई नहीं पहुंचा.
दरअसल पामगढ़ के रहने वाला दुर्गेश पटेल कोरबा के हरदी बाजार क्षेत्र के रेकी गांव में रहता था. युवक ड्राइवर का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था. बताया जा रहा है कि युवक ने तीन शादी रचा रखी थी. एक के बाद दूसरी और दूसरे के बाद तीसरी, तीन शादी के चक्कर में युवक ने अपनी वर्तमान पत्नी से विवाद किया. इसके बाद विवाद के चलते उसने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी.
तीन शादी के चक्कर में युवक ने लगाई फांसी
युवक की पत्नी ने बताया कि उसके बच्चे की तबीयत खराब थी. लेकिन उसका पति उसे अस्पताल न ले जाकर अपनी पहली पत्नी के साथ उसके बच्ची को अस्पताल ले गया. इसके बाद उसने पति दुर्गेश पटेल को फोन लगाया. तब जानकारी हुई कि वह पहली पत्नी को लेकर कोरबा अस्पताल गया है, जिसके बाद पहली पत्नी ने वर्तमान पत्नी धनेश्वरी से फोन पर बात की और उसे कहा कि दुर्गेश तुम्हारा पति नहीं है, अगर तुम्हारा पति है भी तो इसका तुम्हारे पास क्या सबूत है. उसके बाद धनेश्वरी का दुर्गेश से इस बात को लेकर विवाद किया, जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी.