छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीन शादियों के चक्कर में मौत को लगाया गले, पत्नियों ने नहीं किया दाह-संस्कार - korba latest news

कोरबा के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक युवक ने तीन महिलाओं से शादी की थी, पत्नियों से विवाद के कारण ही युवक ने खुदकुशी की.

Youth hanged in the affair of three marriages in korba
तीन शादी के चक्कर में युवक ने लगाई फासी

By

Published : Mar 9, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 1:28 PM IST

कोरबा: जिले के हरदी बाजार क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी, लेकिन सूचना मिलने के बाद भी मृतक के घर से शव के पंचनामा के लिए कोई नहीं पहुंचा.

तीन शादियों के चक्कर में युवक ने लगाया मौत को गले

दरअसल पामगढ़ के रहने वाला दुर्गेश पटेल कोरबा के हरदी बाजार क्षेत्र के रेकी गांव में रहता था. युवक ड्राइवर का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था. बताया जा रहा है कि युवक ने तीन शादी रचा रखी थी. एक के बाद दूसरी और दूसरे के बाद तीसरी, तीन शादी के चक्कर में युवक ने अपनी वर्तमान पत्नी से विवाद किया. इसके बाद विवाद के चलते उसने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी.

तीन शादी के चक्कर में युवक ने लगाई फांसी

युवक की पत्नी ने बताया कि उसके बच्चे की तबीयत खराब थी. लेकिन उसका पति उसे अस्पताल न ले जाकर अपनी पहली पत्नी के साथ उसके बच्ची को अस्पताल ले गया. इसके बाद उसने पति दुर्गेश पटेल को फोन लगाया. तब जानकारी हुई कि वह पहली पत्नी को लेकर कोरबा अस्पताल गया है, जिसके बाद पहली पत्नी ने वर्तमान पत्नी धनेश्वरी से फोन पर बात की और उसे कहा कि दुर्गेश तुम्हारा पति नहीं है, अगर तुम्हारा पति है भी तो इसका तुम्हारे पास क्या सबूत है. उसके बाद धनेश्वरी का दुर्गेश से इस बात को लेकर विवाद किया, जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी.

सूचना मिलने पर भी अस्पताल नहीं पहुंचे परिजन

पुलिस ने आत्महत्या की सूचना परिजनों को दी, लेकिन बार-बार सूचना देने के बाद भी शव के पोस्टमार्टम के लिए कोई नहीं पहुंचा, जिसके बाद पुलिस के जवानों ने मृतक के घर में जाकर उसकी पत्नी को इसकी सूचना दी और उसको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछा कि सूचना देने के बाद भी वो अस्पताल क्यों नहीं पहुंची. इस पर पत्नी ने बताया कि पूर्व में भी तीन बार इस तरह की भ्रामक जानकारी उसे मिल चुकी है. इस वजह से इस बार भी वह मजाक समझ रही थी.

पुलिस ने किया शव का कफन-दफन

मृतक की पत्नी धनेश्वरी ने बताया कि कोरबा में उनका कोई नहीं है, जो इस वक्त उनकी मदद कर सके. परिवारवालों के बारे में पूछने पर बताया कि वह सब रोजी-रोटी कमाने लखनऊ गए हैं. दो छोटे-छोटे बच्चों के अलावा पामगढ़ में उनका कोई नहीं है. उनके पास कफन-दफन करने के लिए भी पैसे नहीं है, जिसके बाद पुलिस ने युवक का कफन-दफन की व्यवस्था की.

Last Updated : Mar 9, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details