छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Selfie deaths कोरबा में सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरा युवक, तलाश जारी - मिनीमाता बांगो डैम

Selfie deaths in Korba कोरबा के मिनीमाता बांगो डैम में सेल्फी के चक्कर में युवक हसदेव नदी में गिर गया. फिलहाल युवक की तलाश जारी है. युवक जांजगीर चांपा का है.

man fell in river due to selfie in Korba
कोरबा में सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरा युवक

By

Published : Aug 24, 2022, 4:02 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा बांध मिनीमाता बांगो डैम है. यहां सेल्फी के चक्कर में एक युवक नदी में गिर गया. 1 दिन पहले यहां घूमने पहुंचा युवक गेट नंबर 4 पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था. युवक का बैलेंस बिगड़ा और वह बांध से नीचे हसदेव नदी में गिर गया. फिलहाल युवक की तलाश जारी है. अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है. बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है. गोताखोरों को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. youth drowns in hasdeo river

नदी में गिरा युवक

जांजगीर से घूमने पहुंचा था युवक: मिनीमाता बांगो डैम का गेट खुलते ही नजारा काफी मनोरम हो जाता है लेकिन यह स्थान उतना ही खतरनाक भी है. ताजा मामले में जांजगीर चांपा जिले के बम्मीदी निवासी अमित कुमार (24) यहां घूमने आया था, जिसे नदी में गिरे हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. घटना की सूचना मिलते ही बांगो थाना के पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. फिलहाल युवक की तलाश जारी है. man fell in river due to selfie in Korba

लेकिन नहीं माना युवक: बांगो थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि "युवक गेट नंबर 4 के पास सेल्फी लेने के लिए दीवार पर चढ़ रहा था. उस दौरान सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने दो बार उसे मना किया. लेकिन वह फिर भी नहीं माना. वह उछलकर दीवार पर बैठा और फिर नदी में गिर गया. युवक अकेला ही आया था. उसके वाहन से उसकी पहचान की गई. फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है. युवक के परिजन भी आ गए हैं. गोताखोर युवक को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. जिस स्थान पर युवक गिरा है, वहां की गहराई 50 फुट से भी अधिक है.

यह भी पढ़ें:कोरबा के हसदेव नदी से निकली नहर का तटबंध टूटा, 50 घरों में घुसा पानी

बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम: युवक को हसदेव नदी में गिरे हुए 24 घंटे से भी अधिक का समय बीत चुका है. पहले कोरबा जिले के ही गोताखोर उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन नदी में गहराई अधिक होने से सफलता नहीं मिली. जिसके बाद बीते शाम को ही बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details