कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के टीपी नगर में अशोक वाटिका के सामने सड़क हादसे में 26 साल के युवक की जान चली गई. युवक का नाम अरशद है. मूल तौर पर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. सड़क हादसे में उसकी मौत के बाद शव गृह ग्राम भेजने की तैयारी की गई. अरशद और उसका भाई सैलून में काम करते थे. दोनों ही पैदल सैलून जा रहे थे. तभी तेजी से आ रहे कार ने टक्कर मार दी.
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर:मृतक के भाई ने बताया कि "हम दोनों भाई ट्रांसपोर्ट नगर के एक सैलून में काम करते हैं. पंप हाउस में मकान किराए पर लेकर रहते हैं. गुरुवार को घर से सैलून के लिए पैदल निकले थे. सड़क पार करने के दौरान एक कार ने टक्कर मार दी. कार काफी तेजी से आ रही थी. टक्कर के बाद भाई कई फीट उछल कर नीचे गिर गया. जिससे उसे बहुत चोटें आई. तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया".