छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba Road Accident तेज रफ्तार कार ने रोड क्रॉस कर रहे युवक को मारी टक्कर, मौत - अशोक वाटिका के सामने एक्सीडेंट

उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले कमाने पहुंचे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक अपने भाई के साथ कोरबा में रहकर सैलून में काम करता था. सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस फरार कार वाले की तलाश कर रही है.Korba TP Nagar Accident

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 1:46 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के टीपी नगर में अशोक वाटिका के सामने सड़क हादसे में 26 साल के युवक की जान चली गई. युवक का नाम अरशद है. मूल तौर पर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. सड़क हादसे में उसकी मौत के बाद शव गृह ग्राम भेजने की तैयारी की गई. अरशद और उसका भाई सैलून में काम करते थे. दोनों ही पैदल सैलून जा रहे थे. तभी तेजी से आ रहे कार ने टक्कर मार दी.



तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर:मृतक के भाई ने बताया कि "हम दोनों भाई ट्रांसपोर्ट नगर के एक सैलून में काम करते हैं. पंप हाउस में मकान किराए पर लेकर रहते हैं. गुरुवार को घर से सैलून के लिए पैदल निकले थे. सड़क पार करने के दौरान एक कार ने टक्कर मार दी. कार काफी तेजी से आ रही थी. टक्कर के बाद भाई कई फीट उछल कर नीचे गिर गया. जिससे उसे बहुत चोटें आई. तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया".

Balodabazar Accident बलौदाबाजार में ट्रैक्टर पलटने से 2 की मौत, 20 घायल

सीएसईबी चौकी के एएसआई कौशल सिदार ने बताया कि "घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव का पंचनामा के बाद शव को उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है. एक्सीडेंट के बाद कार चालक फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details