छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीजल चोरी के विरोध में यूथ कांग्रेसियों ने SECL के GM को सौंपा ज्ञापन - एसईसीएल गेवरा जीएम

कोरबा यूथ कांग्रेस (Youth Congress Korba) ने एसईसीएल गेवरा (SECL Gevra) के जीएम (SECL GM) को ज्ञापन सौंपा है. डीजल चोरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है.

youth-congress-submits-memorandum-to-secl-gm-against-diesel-theft-in-korba
युवा कांग्रेस कोरबा

By

Published : Jun 1, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 10:48 PM IST

कोरबा:कुसमुंडा और गेवरा खदानों (Gevra Mines) में डीजल चोरी (diesel theft in korba) और आपराधिक घटनाओं के विरोध में यूथ कांग्रेस (Youth Congress Korba) ने एसईसीएल गेवरा (SECL Gevra) के जीएम (SECL GM) को ज्ञापन सौंपा है. यूथ कांग्रेसियों ने कहा है कि किसी कोयला खदान क्षेत्र के जीएम उसके मालिक होते हैं. उनके संरक्षण में यह घटनाएं हो रही है. यदि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे.

युवा कांग्रेस कोरबा

कोरबा जिला युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष गुप्ता के नेतृत्व में कुसमुंडा परिक्षेत्र, गेवरा परीक्षेत्र के एसईसीएल जीएम और दीपका थाना प्रभारी को डीजल चोरी के संबंध में ज्ञापन देकर विरोध किया गया. यूथ कांग्रेसियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कुसमुंडा परीक्षेत्र और गेवरा परीक्षेत्र में लगातार कई महीनों से बड़ी मात्रा में डीजल चोरी का मामला सामने आ रहा है. चोर भारी संख्या में बकायदा पिकअप गाड़ियों में बड़े-बड़े डब्बे लेकर खदान के भीतर से खुलेआम डीजल की चोरी कर फरार हो जाते हैं. एसईसीएल ने कभी भी इतने बड़े मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. संबंधित थाना ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है. खानापूर्ति करने के लिए छोटे-मोटे चोरों को पकड़ लिया जाता है, लेकिन बड़ा गिरोह सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहा है, उसे ना तो एसईसीएल प्रबंधन रोकने कामयाब रही है और ना ही पुलिस प्रशासन.

कोरबा: गेवरा खदान में फिर फायरिंग, CISF के वाहन पर भी गोली के निशान

अधिकारी-कर्मचारी पर लगाया आरोप

एसईसीएल प्रबंधन के जिन बड़ी मशीनों से डीजल की चोरी की जाती है. उसके चालकों को वॉकी टॉकी दिया गया है. जगह-जगह कैमरे भी लगा कर रखे हैं. करोड़ों रुपए खर्च कर सीआईएसएफ की तैनाती की गई है. उसके बाद इस तरह खुलेआम भारत सरकार की संपत्ति लूटी जा रही है. युवा कांग्रेस ने कहा कि निश्चित ही इसमें अधिकारी- कर्मचारियों की संलिप्तता है. खदान के अंदर सीआईएसएफ की तैनाती के बाद भी बड़ी संख्या में चोर खदान के अंदर जाकर बड़ी आसानी चोरी कर निकल जाते हैं.

प्रदर्शन की दी चेतावनी
आशीष गुप्ता ने बताया कि दो बार सीआईएसएफ का चोरों से मुठभेड़ हुआ है. हाल ही की घटना में चोर पिकअप छोड़कर भाग आ गए. पिकअप के जरिए इस गिरोह के सरगना तक पहुंचा जा सकता है. युवा कांग्रेस ने पत्र सौंपते हुए चोरी की घटनाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. युवा कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details