कोरबा:कुसमुंडा और गेवरा खदानों (Gevra Mines) में डीजल चोरी (diesel theft in korba) और आपराधिक घटनाओं के विरोध में यूथ कांग्रेस (Youth Congress Korba) ने एसईसीएल गेवरा (SECL Gevra) के जीएम (SECL GM) को ज्ञापन सौंपा है. यूथ कांग्रेसियों ने कहा है कि किसी कोयला खदान क्षेत्र के जीएम उसके मालिक होते हैं. उनके संरक्षण में यह घटनाएं हो रही है. यदि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे.
कोरबा जिला युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष गुप्ता के नेतृत्व में कुसमुंडा परिक्षेत्र, गेवरा परीक्षेत्र के एसईसीएल जीएम और दीपका थाना प्रभारी को डीजल चोरी के संबंध में ज्ञापन देकर विरोध किया गया. यूथ कांग्रेसियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कुसमुंडा परीक्षेत्र और गेवरा परीक्षेत्र में लगातार कई महीनों से बड़ी मात्रा में डीजल चोरी का मामला सामने आ रहा है. चोर भारी संख्या में बकायदा पिकअप गाड़ियों में बड़े-बड़े डब्बे लेकर खदान के भीतर से खुलेआम डीजल की चोरी कर फरार हो जाते हैं. एसईसीएल ने कभी भी इतने बड़े मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. संबंधित थाना ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है. खानापूर्ति करने के लिए छोटे-मोटे चोरों को पकड़ लिया जाता है, लेकिन बड़ा गिरोह सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहा है, उसे ना तो एसईसीएल प्रबंधन रोकने कामयाब रही है और ना ही पुलिस प्रशासन.
कोरबा: गेवरा खदान में फिर फायरिंग, CISF के वाहन पर भी गोली के निशान