छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: युवक कांग्रेस ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती - राजीव भवन रायपुर

कोरबा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर युवक कांग्रेस ने मां तुझे सलाम कार्यक्रम के तहत गरीबों को राहत सामग्री उपल्बध कराया है.

Youth Congress celebrated birth anniversary of former Prime Minister Indira Gandhi
युवक कांग्रेस ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती

By

Published : Nov 20, 2020, 2:41 AM IST

कोरबा: जिला युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मानया. कार्यकर्ताओं ने "मां तुझे सलाम" कार्यक्रम के अन्तर्गत गरीबों को राहत सामग्री और दवाइयों का वितरण किया है. जिला युवक कांग्रेस ने इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन दर्जी जेल गांव स्थित ग्राम डूमरमूडा में जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के नेतृत्व में किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद गरीब लोगों को राहत सामग्री दी.

पढ़ें:'दाई-दीदी' को तोहफा, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई की महिलाएं फ्री में कराएं इलाज

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष रेखा त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर एलपी साहू, एल्डरमैन आशीष अग्रवाल, जिला महासचिव मधुसूदन दास, युवा कांग्रेस भुनेश्वर दुबे शामिल हुए. भारी संख्या में ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आयोजन

इंदरा गांधी की जयंती पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम हुए.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया. सीएम बघेल ने हरी झंडी दिखाकर 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट बस को रवाना किया. इसके अलावा रायपुर के राजीव भवन में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें गृहमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details