कोरबा: युवा कांग्रेस के सदस्यों ने जर्जर सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. इस पहले भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इमलीछापर से कुसमुंडा तक की सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की थी. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एसईसीएल ने सड़क निर्माण कराने के लिए लिखित आश्वासन दिया था. इसके बाद भी सड़क की हालत नहीं सुधरी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं एसईसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर, जल्द सड़क निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
ईमलीछापर से सर्वमंगला चौक तक की सड़क निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है. युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास के नेतृत्व में सड़क निर्माण का काम शुरू कराने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.