छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: जल्द नहीं बनी सड़क तो करेंगे आंदोलन: युवा कांग्रेस - SECL korba

युवा कांग्रेस के सदस्यों ने ईमलीछापर से सर्वमंगला चौक तक सड़क निर्माण करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

Youth Congress agitated to improve condition of road in korba
युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 20, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 11:39 PM IST

कोरबा: युवा कांग्रेस के सदस्यों ने जर्जर सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. इस पहले भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इमलीछापर से कुसमुंडा तक की सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की थी. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एसईसीएल ने सड़क निर्माण कराने के लिए लिखित आश्वासन दिया था. इसके बाद भी सड़क की हालत नहीं सुधरी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं एसईसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर, जल्द सड़क निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

ईमलीछापर से सर्वमंगला चौक तक की सड़क निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है. युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास के नेतृत्व में सड़क निर्माण का काम शुरू कराने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

तीन महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ काम

उन्होंंने कहा कि 'SECL प्रबंधन की मनमानी चरम सीमा पर है. उन्हें आम लोगों के हित से कोई मतलब नहीं है. पहले भी हमे लिखित रूप में आश्वासन दिया गया था कि एक महीने में कार्य प्रारंभ किया जाएगा,लेकिन 3 महीना बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है'.

Last Updated : Feb 20, 2020, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details