छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, पहले भी तीन बार कर चुका था आत्महत्या का प्रयास - आत्महत्या का प्रयास

कोरबा के सर्वमंगला रेलवे लाइन (Sarvamangala Railway Line) पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी (Youth commits suicide on rail track ) कर ली है. युवक पहले भी सुसाइड की (youth attempted suicide) कोशिश कर चुका था

Youth commits suicide after being cut from train in Korba
कोरबा में युवक ने की खुदकुशी

By

Published : Dec 15, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 4:04 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है. कोरबा सर्वमंगला रेलवे लाइन (Sarvamangala Railway Line)पर आज अजहर खान नामक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. (Youth commits suicide) मृतक की उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि मृतक ने खुदकुशी क्यों की?

ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान

महिला के बाद अब रायपुर में कीचड़ में मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी

पहले भी कर चुका था खुदकुशी का प्रयास(youth attempted suicide)

बताया जा रहा है कि युवक पहले भी तीन बार खुदकुशी का प्रयास कर चुका था. जब युवक ने खुदकुशी की तब वो नशे की हालत में था. ऐसे में ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे में युवक ने खुदकुशी की होगी.

कार्रवाई में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक की शिनाख्ती के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया (Body sent for postmortem) है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.मौके पर पहुंचे कोरबा टीआई रामेंद्र सिंह (Korba TI Ramendra Singh) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. युवक ने खुदकुशी क्यों कि, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगा रही है.

छत्तीसगढ़ में हर दिन 20 लोग कर रहे आत्महत्या

विधानसभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर 2018 से 30 जून 2021 तक 31 महीने में कुल 19 हजार 84 लोगों ने आत्महत्या की है. इन आंकड़ों पर नजर डाले तो हर रोज लगभग 20 लोग आत्महत्या कर रहे हैं. यानी महीने में लगभग 600 से ज्यादा लोग खुदकुशी कर रहे हैं. यह आंकड़े गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान रखी थी. इस तरह से छत्तीसगढ़ में सुसाइड के केसों का बढ़ना चिंता का विषय है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details