कोरबा: यदि सुबह सुबह आपको लाश दिख जाए तो आप कहेंगे की आज का पूरा दिन खराब हो गया. लेकिन वाक्या कोरबा में पेश आया है. घर के सामने लाश को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मंगलवार सुबह सीएसईबी चौकी अंतर्गत आने वाले अटल आवास खरमोरा में सड़क पर एक युवक की लाश (Dead Body of a Young Man on Road) मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि लाश निगरानी शुदा गुंडा बदमाश अमित सोनी की है. जिस पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं.
सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
हत्या की आशंका पर पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ देर में ही यह अंदेशा हो गया कि मृतक की नाबालिग साली और 50 वर्षीय सास ने उसकी हत्या की है. पुलिस अभी विवेचना की बात कह रही है. पुलिस ने मृतक की साली और सास को गिरफ्तार किया है. इस पूरे प्रकरण को सुलझाने में पुलिस के विशेष ट्रेनिंग स्पाइ डॉग (Training SPY Dog) बाघा की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही.
पत्नी के छोड़ जाने के बाद साली पर थी बुरी नजर
मृतक अमित सोनी पुलिस द्वारा घोषित निगरानीशुदा गुंडा बदमाश था. जिसके दो बच्चे भी हैं. पुलिस ने बताया कि शादी 10 साल पहले हुई थी लेकिन सालों पहले पत्नी उसे छोड़कर किसी और के साथ घर बसा चुकी है. जिसके बाद अमित अक्सर अपनी ससुराल में आकर सास और साली को परेशान करता था. यह भी बताया जा रहा है कि अमित की नाबालिग साली पर बुरी नजर थी.