कोरबा:हाल ही कोरबा शहर में गणेश विसर्जन के दौरान एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. काफी हंगामा हुआ. चक्काजाम कर दिया गया. इस घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. कार्रवाई की गई. आरोपी अभी जेल में है. कोरबा पुलिस के द्वारा आरोपियों पर लगातार एक्शन के बाद भी शहर के बदमाश सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. सीएसईबी चौकी क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इस घटना में हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी ने ही युवक पर चाकूओं से हमला करने के बाद उसी के फोन से उसके घर वालों को फोन किया.
क्या है मामला:घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र के ढोड़ीपारा में रविवार रात लगभग 12:30 बजे की है. इसी क्षेत्र में भैंस खटाल रहने वाला शुभम साहू दवा लेने मेडिकल गया था.
जहां उसकी मुलाकात ढोढ़ीपारा में रहने वाले रिक्की यादव और प्रभाकर से हुई. रिक्की यादव और प्रभाकर इलाके के छटे हुए बदमाश है. कई मामलों में इनका नाम शामिल है. बीती रात शुभम से सामना होने के बाद दोनों बदमाश शुभम को अपने साथ बस्ती के पास नहर पुल की ओर ले गए. वहां तीनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद रिक्की और प्रभाकर ने शुभम के ऊपर चाकू से वार कर दिया. बताया जा रहा है कि शुभम पर लगातार कई बार चाकू से वार किया गया है. युवक खून से लथपथ होने के बाद अधमरा हो गया.
आतंक का पर्याय है आरोपी :युवक शुभम खून से लथपथ होने के बाद अधमरा हो गया. इसके बाद रिक्की और प्रभाकर ने उसकी जेब से उसका मोबाइल निकाला और उसके जीजा को फोन किया. शुभम के जीजा के अनुसार फोन पर आरोपी ने कहा कि उसने उसको मार दिया है. उसने जगह बताई और फोन काट दिया. फोन पर ये जानकारी मिलने के बाद शुभम के जीजा ने पुलिस को फोन लगाया. घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस की मदद से अपने साले को गोद में उठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई.