कोरबा:लॉकडाउन के चलते मजदूरों की स्थिति बिगड़ने लगी है. कोरबा रेलवे स्टेशन पर ऐसे कई मजदूर हर दिन अपने गृह जिले में लौट रहे हैं, जो काम की तलाश में दूसरे राज्य या जिले में गए थे. इसके अलावा स्थानीय मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में अन्य राज्य में पलायन भी कर रहे हैं. पलायन कर रहे मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कोरबा में काम बंद हो गया है. इसलिए रोजी-रोटी की तलाश के लिए वे दूसरे राज्य जा रहे हैं.
ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे अमृतसर
लॉकडाउन से अन्य राज्यों के प्रवासी कुछ मजदूर अपने घर लौटने के लिए कोरबा स्टेशन पहुंचे हैं. मिक्सचर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर राम पटेल ने बताया कि लॉकडाउन में यहां काम बंद हो गया है. लिहाजा वो कमाने-खाने अपने परिवार समेत अमृतसर जा रहा है. वहां काम चालू है. वहां जाकर एक ईंट भट्ठे में काम करेगा.