छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: इंजीनियरिंग कंपनी को 7% की ज्यादा दर पर दिया गया ठेका - छत्तीसगढ़ न्यूज

सरकारी निविदाएं अनुमानित लागत से न्यूनतम दर पर ठेकेदारों को आवंटित की जाती है. लेकिन कोरबा नगर निगम ने पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम कराने के लिए एक इंजीनियरिंग कंपनी को 7% की ज्यादा दर पर ठेका दे दिया. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Korba Municipal Corporation
ज्यादा दर पर दिया गया ठेका

By

Published : Mar 16, 2021, 3:57 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 10:51 PM IST

कोरबा: आमतौर पर सरकारी निविदाएं अनुमानित लागत से न्यूनतम दर पर ठेकेदारों को आवंटित की जाती है. जिससे कि कम से कम सरकारी खर्च में गुणवत्तापूर्ण काम हो सके.लेकिन नगर पालिक निगम कोरबा में एक काम ऐसा है, जिसे 7% की अधिक दर पर निजी ठेका कंपनी को आवंटित किया गया है. जिसके लिए दलील यह दी गयी है कि, इस कार्य की विशेषज्ञता रखने वाले पीएचई विभाग के मापदंडों का पालन करते हुए यह कार्य सबंधित ठेका कंपनी को दिया गया है.

7 प्रतिशत की ज्यादा दर पर दिया गया ठेका

इस तरह समझिए पूरा मामला

दरअसल जिले का सर्वमंगला इमलीछापर मार्ग वर्षों से जर्जर है. यहां फोरलेन सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. जिसके लिए 179 करोड़ रुपये की निविदा जारी की जा चुकी है. इस मार्ग में नगर निगम की पाइप लाइन बाधा बन रही है. जिसे की जल आवर्धन योजना फेस टू के तहत कुछ समय पहले बिछाया गया था. अब इस पाइप लाइन विस्थापन के कार्य पर 4 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि खर्च होगी. एसईसीएल ने सड़क निर्माण के लिए प्रशासन को 199 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये थे. इसमें से ही 4 करोड़ रुपये निगम को पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम कराने के लिए मिले हैं.
कार्य के संबंध में एमआईसी ने प्रस्ताव पारित किया और ई टेंडरिंग के माध्यम से 397.75 लाख की निविदा आमंत्रण की कार्रवाई की गई थी.

बुंदेलखंड इंजीनियरिंग को 7% ज्यादा की दर पर मिला काम

निविदा मंगाए जाने के बाद सेंट्रल इंडिया इंजीनियरिंग नागपुर, महामाया कंस्ट्रक्शन रायपुर, हिंदी हिमकॉन एसोसिएट्स रायपुर, मेसर्स नागेंद्र कुमार पांडे बिलासपुर, याना एसोसिएशन रायपुर के अलावा बुंदेलखंड इंजीनियरिंग ने निविदा में हिस्सा लिया. ठेकेदारों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का परीक्षण किया गया. जिसमें आम तौर पर अनुमानित लागत से सबसे न्यूनतम दर वाली निविदा पर काम दिए जाते हैं. लेकिन इस निविदा में सभी ने अनुमानित लागत से 23% तक ज्यादा दरों पर निविदा प्रपत्र भरा. सबसे में न्यूनतम दर 7% बुंदेलखंड इंजीनियरिंग ने भरी थी. जिसके कारण यह काम बुंदेलखंड इंजीनियरिंग को आवंटित कर दिया गया.

कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

कंपटीशन इतना कि 50% तक भरी जाती है न्यूनतम दरें

सरकारी ठेकों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रहती है. यदि सामान्य तौर पर निगम द्वारा निकाले जाने वाले अन्य निविदाओं की बात की जाए तो ठेकेदारों के बीच प्रतिस्पर्धा किस हद तक जा सकती है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, निगम के लगभग सभी काम अनुमानित लागत से 30 से 50% की न्यूनतम दरों पर आवंटित किए जाते हैं.इसलिए हाल फिलहाल में पाइप लाइन शिफ्टिंग ऐसा पहला काम है, जिसका ठेका अनुमानित लागत से 7% की ज्यादा दर पर किसी कंपनी को दिया गया है. यह काम पूरे महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

3.97 करोड़ का काम 4. 25 करोड़ में

सर्वमंगला इमलीछापर मार्ग में पाइप लाइन शिफ्टिंग के काम में सभी ने अधिक दरों की निविदा भरी थी. आश्चर्यजनक रूप से निविदा में भाग लेने वाले सभी निविदाकारों ने अनुमानित लागत से अधिक राशि का उल्लेख निविदा प्रपत्र में किया था. जिसके कारण बुंदेलखंड इंजीनियरिंग को सबसे कम अधिक दर 7% में निविदा प्राप्त हुई है. जिसके बाद जिस कार्य के अनुमानित लागत निगम ने 3 करोड़ 97 लाख रुपये की निविदा आमंत्रित की थी. वह काम 4 करोड़ 25 लाख 58 हजार 806 रुपये में बुंदेलखंड इंजीनियरिंग को आवंटित कर दिया गया है. नगर निगम की सामान्य सभा से भी इसे पारित करा दिया गया. हालांकि विपक्ष ने निविदा से अधिक दर पर कार्य आवंटित किए जाने पर सवाल भी खड़े किए थे, लेकिन सत्तापक्ष ने इस प्रस्ताव को पूर्ण बहुमत से पारित करा लिया.

Last Updated : Mar 16, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details