छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में ज्वैलरी शॉप से कैसे पार हुआ ढाई तोला सोना, देखिए LIVE तस्वीरें? - कोरबा में ज्वैलरी शॉप

कोरबा में सिल्वर सेंटर ज्वेलरी शॉप में महिलाओं ने गहने खरीदने का बहाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम (Theft in Korba jewelery shop) दिया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस महिलाओं की तलाश में जुटी है.

theft in jewelery shop
ज्वेलरी शॉप में चोरी

By

Published : May 18, 2022, 5:29 PM IST

कोरबा:कोरबा शहर के सिल्वर सेंटर ज्वेलरी शॉप से महिलाओ ने गहने खरीदने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम (Theft in Korba jewelery shop ) दिया. जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि दो महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से ढाई तोला सोने के गहने चोरी कर लिए. दुकान के सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई, जिसमें महिलाएं ग्राहक बनकर गहने चुराते दिख रही हैं. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दुकानदार को बातों में उलझाकर की चोरी :गहने को देखने के बहाने चोरी करने वाली महिलाओं में से एक ने दुकानदार को बातों में उलझाया और दूसरी ने चालाकी से गहनों की चोरी कर ली. हालांकि उनकी यह सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कोरबा के ज्वेलरी शॉप में चोरी

मॉडर्न आउटफिट में पहुंची थी महिलाएं :यह मामला कोतवाली थाना इलाके के पाॅवर हाउस रोड स्थित सिल्वर सेंटर का है. जहां जेवर खरीदने पहुंची महिलाओं ने संचालक को सोने का हार दिखाने को कहा. चोरी करने पहुंची दोनों महिलाएं मॉडर्न ऑउटफिट में थी. जो कि अच्छे घर की लग रहीं थीं. लिहाजा दुकान संचालक ने उनपर भरोसा कर लिया और महंगे जेवरात उनके सामने रख दिये.

यह भी पढ़ें: धमतरी में ज्वेलरी की दुकान में उठाईगिरी, जांच में जुटी पुलिस

जेवर नापसंद का करने लगी नाटक:चोरी करने की नीयत से पहुंची महिलाएं काफी देर तक जेवर नापसंद होने का नाटक करती रहीं. पीले रंग का सूट पहनी महिला लगातार दुकान संचालक को अपनी बातों में उलझा रही थी, ताकि उसकी साथी महिला अपना काम पूरा कर सके. आखिरकार हुआ भी वही, मौका मिलते ही बाईं ओर बैठी महिला ने ढाई तोला सोने के एक नेकलेस पर हाथ साफ कर दिया.

बिना खरीदारी किये निकल गईं बाहर:गहना चोरी करने के बाद दोनो महिलाएं कोई भी गहना पसंद नहीं आने की बात करते हुए बाहर निकल गई. हैरानी वाली बात यह रही कि दुकान संचालक को इसकी भनक तक नहीं लगी. उन्हें चोरी की जानकारी तक मिली जब दुकान बंद करने के पहले स्टाॅक का मिलान किया गया. स्टॉक में से एक हार की कमी पाए जाने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तब जाकर चोरी का पता चला. दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details