कोरबा:कोरबा शहर के सिल्वर सेंटर ज्वेलरी शॉप से महिलाओ ने गहने खरीदने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम (Theft in Korba jewelery shop ) दिया. जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि दो महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से ढाई तोला सोने के गहने चोरी कर लिए. दुकान के सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई, जिसमें महिलाएं ग्राहक बनकर गहने चुराते दिख रही हैं. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दुकानदार को बातों में उलझाकर की चोरी :गहने को देखने के बहाने चोरी करने वाली महिलाओं में से एक ने दुकानदार को बातों में उलझाया और दूसरी ने चालाकी से गहनों की चोरी कर ली. हालांकि उनकी यह सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मॉडर्न आउटफिट में पहुंची थी महिलाएं :यह मामला कोतवाली थाना इलाके के पाॅवर हाउस रोड स्थित सिल्वर सेंटर का है. जहां जेवर खरीदने पहुंची महिलाओं ने संचालक को सोने का हार दिखाने को कहा. चोरी करने पहुंची दोनों महिलाएं मॉडर्न ऑउटफिट में थी. जो कि अच्छे घर की लग रहीं थीं. लिहाजा दुकान संचालक ने उनपर भरोसा कर लिया और महंगे जेवरात उनके सामने रख दिये.