छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, तफ्तीश जारी - रजगामार चौकी की खबरें

कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र में घर की बाड़ी में एक महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. जानकारी के मुताबिक अपने पति के साथ शराब पीने के बाद महिला बाड़ी की तरफ गई थी. बाद में परिवार वालों को वो जमीन पर पड़ी हुई मिली थी. परिजनों ने महिला की मौत की जानकारी पुलिस को दी है.

korba crime news
फाइल फोटो

By

Published : Sep 18, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 10:37 AM IST

कोरबा:रजगामार चौकी क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. घर की बाड़ी में महिला की लाश मिली है. घटना की सूचना मिलने पर रजगामार चौकी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश

मृतका ताराबाई के पति महात्मा राम चौहान का कहना है कि उन्होंने सुबह 10 बजे के आसपास एक साथ बैठकर शराब पी. उसके बाद आत्माराम चौहान सोने चले गया. इस दौरान उसकी पत्नी ताराबाई बाड़ी की तरफ आ गई और नशे की हालत में वह बाड़ी में ही गिर गई. पति के मुताबिक ज्यादा नशे में रहने और जमीन पर जोर से गिरने के कारण ही शायद पत्नी की मौत हो गई.

बाड़ी में पड़ी ताराबाई की लाश को सबसे पहले उसकी दोनों बेटियों मीना और लक्ष्मी ने देखा. दोनों बेटियों ने रोते हुए इसकी जानकारी अपने पिता आत्माराम चौहान को दी. पत्नी की लाश को पास से देखने पर उसे ये पता चल गया कि उसकी पत्नी मर चुकी है. मृतका ताराबाई के भाई हरियार चौहान ने बताया कि दोनों पति-पत्नी रोज शराब पिया करते हैं, लेकिन कभी दोनों ने लड़ाई-झगड़ा नहीं किया. भाई ने बताया कि घटना के दिन भी मृतका और उसके पति ने शराब पी थी.

पढ़ें- कटघोरा: जंगल में मिला था युवती का नरकंकाल, हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

परिवालों को शक है कि ताराबाई ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया होगा, जिससे उसकी मौत हुई है. परिवार के लोगों को ये भी शक है कि बाड़ी में आकर किसी ने महिला की हत्या कर दी है. परिजनों ने महिला की मौत की जानकारी रजगामार चौकी पुलिस को दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी.

Last Updated : Sep 18, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details