कोरबाःहोली के दिन शराब पीकर आए पति को देखकर पत्नी आग बबूला हो गई. जिसके बाद उसने अपने उपर केरोसिन डालकर खुद को जला लिया. महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाता है. अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है. बावजूद उसके आम लोग नशा कर रहे हैं. साथ ही नशे की वजह से रोजाना लोगों की जान भी जा रही है. इसके बाद भी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
नशे में घर आया पति
कोरबा के रामसागर पारा का रहने वाला रमाकांत शराब पीकर घर पहुंचता है. जहां पति को नशे में देखकर पत्नी गुस्सा हो जाती है. जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो जाती है. उतने में पति से गुस्सा होकर पत्नी ने अपने उपर केरोसिन डालकर जला लिया. जिसके बाद किसी तरह से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.