कोरबा :कटघोरा में महिला की हत्या के दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तीसरे फरार मुख्य आरोपी (Woman murdered in land dispute in Korba main accused arrested) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जमीन विवाद को लेकर तीन लोगों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी थी.
कोरबा : जमीन विवाद में महिला की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - chhattisgarh latest news
बीते 3 फरवरी को जमीन विवाद में महिला की हत्या मामले के फरार (Woman murdered in land dispute in Korba main accused arrested) मुख्य आरोपी को पुलिस ने आज मुकुवा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है.
बीते 3 फरवरी को जमीन विवाद में हुई थी महिला की हत्या
जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में बीते 3 फरवरी को जड़गा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम मुकुवा में उर्मिला बाई (42 वर्ष) पति बनस राम यादव की जमीन विवाद को लेकर गांव के ही तीन युवकों ने हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपी प्रह्लाद सिंह व लाखन सिंह को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था. दोनों को जेल भेज दिया गया था. जबकि घटना का मुख्य आरोपी धनीराम गोंड फरार था. पुलिस ने आज उसे ग्राम पंचायत मुकुवा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया. धनीराम गोंड ने पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी धनीराम गोंड को न्यायिक रिमांड पर भेज जेल दाखिल कर लिया है.