छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Woman murdered in korba : कोरबा में हसदेव नदी से महिला की लाश बरामद - छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज

Woman murdered in Korba : कोरबा में सर्वमंगला मंदिर के समीप नदी में एक महिला की लाश बरामद हुई है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

Woman murdered in korba
कोरबा में महिला की हत्या

By

Published : Jan 27, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 4:42 PM IST

कोरबा :सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी में एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में (Woman Murdered in Korba) बरामद हुई है. बताया जाता है कि महिला दो दिन से लापता थी. पुलिस अब महिला के पति से पूछताछ कर रही है. हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. महिला अपने पति के साथ सर्वमंगला मंदिर के समीप बिहारी डेरा में रहती थी.
8 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
मृतका का नाम पूजा मिश्रा (27 वर्ष) बताया जाता है. उसका विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व शेख रमजान से हुआ था. दोनों के बच्चे भी हैं. दंपती अपने परिवार के साथ सर्वमंगला मंदिर के समीप ही भिखारी डेरा में रहते थे और मजदूरी के साथ-साथ कबाड़ चुनकर जीवन-यापन करते थे. सूचना यह भी मिल रही है कि महिला दो दिनों से लापता थी. लेकिन उसके पति शेख रमजान ने गुमशुदगी की सूचना थाने में नहीं दी थी.
राजनांदगांव में एक ही जगह से बरामद हुआ पति-पत्नी का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जांच के बाद ही कुछ बता सकते हैं
इस मामले में सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि महिला व उसका पति चौकी के समीप ही भिखारी डेरा में रहते थे. एक दिन पहले ही दोनों को हमने साथ में देखा था. महिला की लाश बहकर नदी तक पहुंची है. चिकित्सकीय जांच के बाद ही महिला की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : Jan 27, 2022, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details