कोरबा:जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत जड़गा चौकी क्षेत्र के केशलपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप - woman killed in korba
कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने ससुरालपक्ष पर जान से मारने का आरोप लगाया है.
कोरबा में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुरालवालों पर मौत का आरोप
मृतका के पिता ने उसके पति, सास और ससुर पर जान से मारने का आरोप लगाया. मृतका के पिता के मुताबिक 2018 में उनकी बेटी की शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही हमेशा किसी न किसी बात पर ससुराल वाले मृतका से विवाद किया करते थे. पिता का कहना है कि मृतका के गले के ऊपर का भाग काला पड़ गया था.
मृतका के पति और ससुर अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए पिछले कुछ दिनों से बीमार होने की बात कह रहे हैं. फिलहाल जड़गा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.