कोरबा: छत्तीसगढ़ के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में मंगलवार रात हाथियों के दल ने एक ग्रामीण महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए उपरोड़ा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फॉरेस्ट विभाग ने परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दिए हैं.
अनूठा हाथी प्रेमी : अख्तर इमाम ने दो हाथियों के नाम लिख दी सारी संपत्ति
42 हाथियों का दल इलाके में मचा रहा उत्पात
दरअसल कटघोरा वनमंडल परिक्षेत्र केंदई के ठिहाईपारा में एक लोनार हाथी ने घर में सो रही महिला और उसके पति को घायल कर दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने रात के तकरीबन 12:30 बजे डायल 112 को मामले की जानकारी दी. दोनों को पोड़ी उपरोड़ा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कटघोरा मंडल में 42 हाथियों का अलग-अलग दल विचरण कर रहा है.
21 हाथियों के दल का धमतरी के बाद कांकेर में दस्तक, वन विभाग सुस्त
लोनार हाथियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम भी हाथियों को भगाने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन 10 महीने से हाथी कटघोरा वन मंडल में डेरा जमाए हुए हैं, जिससे ग्रामीणों को डर के साय में जीना पड़ रहा है. लोनार हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पसान वन परिक्षेत्र में पिछले हफ्ते ही हाथी ने एक ग्रामीण की जान ली थी. वन अधिकारियों ने हाथियों के दल को जल्द से जल्द इलाके से भगाने की बात कही है.