छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: दंतैल हाथी गणेश ने फिर मचाया उत्पात, एक महिला को उतारा मौत के घाट - elephant crushed woman

दंतैल हांथी गणेश का आतंक कोरबा के कटघोरा में एक बार फिर दिखा. हाथी ने एक महिला को कुचल दिया.जिससे उसकी मौत हो गई.

woman killed by elephant attack in korba
दंतैल हाथी गणेश ने फिर मचाया उत्पात

By

Published : Dec 4, 2019, 11:51 PM IST

कोरबा: बुधवार की सुबह दंतैल हांथी गणेश ने कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र अपमान नगर में एक महिला को कुचल दिया. जिससे बुधवारा बाई की मौके पर ही मौत हो गई.

दंतैल हाथी गणेश ने फिर मचाया उत्पात
मौके पर पहुंचे वन मंडल के कर्मचारियों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए तत्कालिक सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये प्रदान किए हैं.

वनमंडल के डीएफओ डीडी संत ने बताया कि पाथा गांव के पास ही सोनाराम अपनी पत्नी बुधवारा बाई के साथ झोपड़ी बनाकर रहता था. बुधवार की सुबह बुधवारा बाई अपने घर के पास ही थी. तभी वहां एक हाथी आ गया. महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने महिला को अपने सूंड से लपेटकर जमीन पर पटक दिया. डीएफओ ने बताया कि शासन की ओर से उन्हें 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि मिलेगी.

जानकारी के अनुसार, कटघोरा वनमंडल में फिलहाल हाथियों के 3 अलग अलग दल विचरण कर रहे हैं. जिसमें कुल हाथियों की संख्या 53 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details