छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मवेशी चराने गई महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला - Korba Wild Pig

बालको के गांव में एक महिला को जंगली सूअर ने घायल कर दिया. जिसके बाद उसने किसी तरह से उसने अपनी जान बचाई, और एक झोपड़ी में रात बिताई. अगली सुबह उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Woman injured due to pig attack
महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला

By

Published : Mar 22, 2021, 10:22 PM IST

कोरबाःबालको के ग्राम धनगांव डोंगाघाट में मवेशी चराने गई एक महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. सूअर ने महिला को बुरी तरह घायल कर दिया है. किसी तरह से अपनी जान बचाकर महिला जंगल में बने एक झोपड़ी में रात बिताई.

बालको के ग्राम धनगांव भांटागांव निवासी एक महिला जंगल में मवेशी चरा रही थी, कि उसी वक्त उसका सामना एक सूअर से हो गया. जंगली सूअर ने महिला को अपने नुकीले दांत से घायल कर दिया. महिला को गंभीर चोटें आई है.

पेट्रोलिंग के दौरान यातायात कर्मचारी पर भालू ने किया हमला

घायल होने के बाद भी महिला ने खोजा सहारा

जंगली सूअर के हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई थी. जिसके चलते वो चल नहीं पा रही थी. लेकिन महिला खुद को घसीटते हुए किसी तरह जंगल में बने एक झोपड़ी में गई, और पूरी रात वहीं गुजार दी. अलगी सुबह जब एक महिला लकड़ी लेने पहुंची तो उसने रोने की आवाज सुनी. जिसके बाद उसने पड़ोसी लोगों को बुलाया. मौके पर पहुंचकर लोगों ने घायल महिला को खाट पर रखकर किसी तरह से गाड़ी तक ले आए. जिसके बाद उसको 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details