कोरबा : कुसमुंडा थाना क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी एम 164 के सामने बने निजी आवास में एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. मृतिका कृष्ण कुमार पटेल की 37 वर्षीय पत्नी निर्मला पटेल है.जिनका शव घर में दुपट्टे से लटका मिला है.पुलिस ने जांच के बाद इस घटना को आत्महत्या माना है.लेकिन महिला ने सुसाइड क्यों किया इस बात का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.
आत्महत्या मानकर चल रही पुलिस :पुलिस के मुताबिक "महिला द्वारा तख्त पर कुर्सी और स्टूल लगाकर पंखे से लटककर आत्महत्या की संभावना है. मृतिका का पति कुसमुंडा में मुरली डिजिटल के नाम से अपना एक फोटो स्टूडियो का संचालन करता है. फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम के उपरांत अन्य तथ्य सामने आयेंगे".एएसआई चंद्र कुमार वैष्णव
Korba : नवविवाहिता का घर में मिला शव,आत्महत्या की आशंका - डायल 112
कुसमुंडा थाना क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी में एक विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. परिजनों के मुताबिक विवाहिता ने सुसाइड किया है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
- मधुमक्खी के हमले में छत से गिरा मजदूर मौके पर ही मौत
- कोरबा में भयानक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 की मौत
- होटल में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पति ने दी पुलिस को खबर : मृतिका के पति कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि "सुबह लगभग 5:30 बजे फ्रेश होकर दरवाजे की ओर जाने के लिए सामने वाले रूम को खोलने की कोशिश की. कमरा अंदर से बंद था.कई बार आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खुला.अनहोनी के शक में घर के पीछे जाकर खिड़की से झांककर देखा. जहां पत्नी जमीन में गिरी हुई थी. इसके बाद डायल 112 को फोन किया गया. 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर सामने के दरवाजे को तोड़ा और कमरे में प्रवेश किया. महिला का शव जमीन पर गिरे पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर बंधा हुआ था.'' आशंका जताई जा रही है कि महिला के फांसी लगाने के बाद वजन अधिक होने की वजह से पंखा लोहे के रॉड के साथ नीचे आ गिरा.