कोरबा :कटघोरा थानांतर्गत हुए सड़क हादसे में एक (Woman dies in road accident in Korba) महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि घायल होने के बाद उसे कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया था. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. उसकी मौत के बाद परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह से ही अस्पताल में मौजूद होने के बाद भी पोस्टमार्टम के लिए उन्हें घंटों परेशान होना पड़ा.
24 घंटे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों ने लगाया अस्पताल प्रबंधन पर आरोप - कोरबा में सड़क हादसे में महिला की मौत
Woman dies in road accident in Korba : कोरबा में हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई. उसके परिजनों को उसके पोस्टमार्टम के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
कोरबा: भुजंग कछार गांव में महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
मीडियाकर्मियों की सक्रियता के बाद हुआ पोस्टमार्टम
कटघोरा थानांतर्गत ग्राम गुरसिया निवासी बुधकुंवर तिग्गा परिजनों के साथ कटघोरा जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक किसी दूसरी बाइक के साथ भिड़ गई. घटना में घायल होने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन जान नहीं बच सकी. बुधकुंवर की मौत के बाद उसके परिजन पोस्टमार्टम के लिए सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक बैठे रहे, लेकिन पीएम नहीं हो सका. वहीं जब मीडियाकर्मियों ने सक्रियता दिखाई तब जाकर मृतका का पीएम हो सका. औपचारिकता पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.