कोरबा: जांजगीर चांपा जिले के बुडगहन में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. पति पितांबर केवट ने बताया कि अस्पताल में कोई खास सुविधा नहीं मिल सकी. स्टाफ ने महिला को कोरबा ले जाने की सलाह दी. हालत गंभीर थी, इसलिए गांव से मार्शल वाहन के जरिए सावित्री को पंचोरा और वहां से कोरबा ले जाया गया.
कोरबा: प्रसव के दौरान महिला की मौत
प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल की तरफ से उन्हें कोई खास सुविधा नहीं मिल सकी.
महिला की मौत
पढ़ें : कोरबा कोविड अस्पताल में संक्रमित महिला का हुआ सुरक्षित प्रसव
पितांबर केवट के अनुसार सावित्री की स्थिति गांव के अस्पताल में ही बिगड़ चुकी थी. कोरबा पहुंचने के साथ या पहले ही उसकी सांसें रूक गई थी. पितांबर ने बताया कि पहली बार संतान की मौत हो गई. दूसरी बार सावित्री का गर्भपात हो गया. तीसरी बार गर्भधारण के साथ महिला की मौत हो गई. सरकार के द्वारा ऐसे मामले को लेकर महतारी एक्सप्रेस की सुविधा दी गई है, लेकिन पीतांबर को ऐसी कोई सुविधा नहीं मिली.