कोरबाः जिले के सीतामढ़ी क्षेत्र में महिला की गलत इलाज के कारण मौत हो गई है. मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रामपुर पुलिस चौकी के एएसआई जागेश्वर शुक्ला ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कंपाउंडर से इंजेक्शन लगवाने की जानकारी दी है. इस मामले में मर्ग कायम किया किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला
सीतामढ़ी क्षेत्र के रहने वाले दीनबंधु पांडेय की पत्नी सावित्री पांडेय को शुक्रवार को बदन दर्द हुआ. इसके बाद दीनबंधु पांडेय पत्नी को लेकर कंपाउंडर के पास पहुंचे. कंपाउंडर ने महिला को दर्द कम करने के लिए दो इंजेक्शन लगाया.