छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में गलत इलाज ने ली महिला की जान - korba News

स्वास्थ्य विभाग बार-बार लोगों को सलाह देती है की बीमारी का उचित स्तर से ही इलाज कराएं. प्रशिक्षित डॉक्टर से ही अपना इलाज कराएं. इसके बावजूद कई बार लोग गलत जगह पहुंच जाते हैं और इसकी बड़ी कीमत अपनी जान गंवा के चुकानी पड़ती है.

woman-dies-due-to-wrong-treatment
गलत इलाज ने ली महिला की जान

By

Published : Apr 9, 2021, 10:01 PM IST

कोरबाः जिले के सीतामढ़ी क्षेत्र में महिला की गलत इलाज के कारण मौत हो गई है. मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रामपुर पुलिस चौकी के एएसआई जागेश्वर शुक्ला ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कंपाउंडर से इंजेक्शन लगवाने की जानकारी दी है. इस मामले में मर्ग कायम किया किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला

सीतामढ़ी क्षेत्र के रहने वाले दीनबंधु पांडेय की पत्नी सावित्री पांडेय को शुक्रवार को बदन दर्द हुआ. इसके बाद दीनबंधु पांडेय पत्नी को लेकर कंपाउंडर के पास पहुंचे. कंपाउंडर ने महिला को दर्द कम करने के लिए दो इंजेक्शन लगाया.

सूरजपुर: इलाज के दौरान मां की मौत, बेटे ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप

इंजेक्शन लगने के बाद महिला की बिगड़ी स्थिति

इंजेक्शन लगने के बाद ही महिला की स्थिति बिगड़ गई. महिला को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details