कोरबा: बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है. जिले में भी बरसात के मौसम शुरू होते ही सर्पदंश की कई घटनाएं सामने आई है, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं आए दिन घरों और खेतों में सांप के डंसने से ग्रामीणों की मौत हो रही है. ताजा मामला हरदी बाजार अंतर्गत गुनिया गांव का है, जहां बीती रात सांप के काटने से एक युवती की मौत हो गई है.
कोरबा में सांप के काटने से युवती की मौत हरदी बाजार अंतर्गत गुनिया गांव के रहने वाले पतिराम प्रजापति की 22 साल की बेटी सविता प्रजापति की सर्पदंश से मौत हो गई है. पतिराम प्रजापति ने बताया कि उनकी बेटी सविता प्रजापति रात में खाट पर सोई हुई थी, तभी उसके ऊपर छज्जे से करैत प्रजाति का सांप गिरा और उसके हाथों में काट लिया, जिसके बाद सविता ने तुरंत इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, लेकिन तबतक युवती की हालत बिगड़ चुकी थी. इसके बाद परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया और युवती को हरदी बाजार से कोरबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढे़ें:जमीन पर सो रही 13 साल की लड़की को सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत
कोरबा में पाए जाते हैं सबसे ज्यादा जहरीले सांप
कोरबा में सामान्य तौर पर मिलने वाले धमना के साथ ही कोबरा, अजगर, डोमी, करैत के साथ ही कुछ दुर्लभ प्रजाति के सांप भी पाए जाते हैं. इसकी सूचना वन विभाग को भी है, हालांकि सांपों के संरक्षण के लिए उस तरह के प्रशासनिक प्रयास नहीं हो पा रहे हैं, जैसा कि जिले में सांपों की संख्या को देखते हुए जरूरत है.
सर्पदंश से बचने उपाय
- बारसात के मौसम में रात में बूट या जूते पहन कर घर से निकलें, क्योंकि पैर पड़ने के बाद ही सांप डसते हैं.
- रात में बाहर निकलते समय टॉर्च जरूर साथ रखें, ताकि आप टॉर्च की रोशनी में सांप या अन्य जहरीले कीड़ों को देख सकें.
- ग्रामीण क्षेत्रों में लाठी के साथ खेत में जाना चाहिए. अगर किसी काम से रात में निकलते हैं, तब भी लाठी लेकर निकलें.
- रात के अंधेरे में चलते समय कुछ अंतराल पर पैर पटकते रहना चाहिए, ताकि आवाज से सांप रास्ते से हट जाए.
सांप के काटने पर क्या करें
- सबसे पहले पीड़ित को सीधा लिटा दें और बिना देरी के अस्पताल पहुंचाएं.
- काटने वाले सांप को पहचानने की कोशिश करें, ताकि इलाज करने में आसानी हो.
- पीड़ित को बेहोश नहीं होने दें और गर्माहट प्रदान करने का पूरा प्रयास करें.
- पीड़ित को सीधा लिटाकर ही रखें, अन्यथा शरीर में हलचल होने से जहर फैल सकता है.
- अगर हाथ में सांप ने काटा है तो नीचे की ओर लटकाकर रखें ताकि जहर शरीर में तेजी से न फैले.
- सर्पदंश के स्थान को पोटैशियम परमेगनेट या लाल दवा के पानी या साबुन से धोना चाहिए.