छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: भुजंग कछार गांव में महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत - कोरबा जिला अस्पताल

कोरबा के भुजंग कछार गांव में एक महिला ने जहर खा लिया. महिला को इलाज के लिए कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दूसरे दिन मौत हो गई.

woman-died-due-to-poisoning-in-bhujang-cachar-village-of-korba
भुजंग कछार गांव में महिला ने खाया जहर

By

Published : Dec 11, 2020, 3:56 AM IST

कोरबा: कोरबी चौकी अंतर्गत भुजंग कछार गांव में मामूली विवाद को लेकर एक महिला ने जहर खा लिया. जहर खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. महिला को परिजनों ने इलाज के लिए कोरबा लाया. कोरबा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: बलरामपुर: दारोगा के घर पर किसान ने खाया जहर, वन विभाग पर लगा पैसे मांगने का आरोप

कोरबी चौकी के भुजंग कछार में बीपत सिंह और उसके पत्नी के बीच नोकझोंक हो गई. बीपत सिंह सुबह खेत में काम करने जा रहा था, तभी पत्नी जल्द ही खाना पकाकर खेत में लाने को कहा था. इसे लेकर पत्नी और पति के बीच नोकझोंक हो गई. बीपत खेत में काम करने चला गया. पत्नी आहत होकर जहर खा ली.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ की न्यायधानी फिर हुई शर्मशार, नाबालिग से रेप मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

मृतिका के पति बिपत सिंह ने बताया कि जब शाम को वह घर लौटा, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी उल्टियां कर रही है. पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया. अस्पताल में 2 दिन इलाज के बाद पत्नी की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details