कोरबा: कोरबी चौकी अंतर्गत भुजंग कछार गांव में मामूली विवाद को लेकर एक महिला ने जहर खा लिया. जहर खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. महिला को परिजनों ने इलाज के लिए कोरबा लाया. कोरबा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: बलरामपुर: दारोगा के घर पर किसान ने खाया जहर, वन विभाग पर लगा पैसे मांगने का आरोप
कोरबी चौकी के भुजंग कछार में बीपत सिंह और उसके पत्नी के बीच नोकझोंक हो गई. बीपत सिंह सुबह खेत में काम करने जा रहा था, तभी पत्नी जल्द ही खाना पकाकर खेत में लाने को कहा था. इसे लेकर पत्नी और पति के बीच नोकझोंक हो गई. बीपत खेत में काम करने चला गया. पत्नी आहत होकर जहर खा ली.