कोरबा : दर्री पुलिस अनुभाग के अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी में रहने वाले नरेश यादव की पत्नी सुनीता ने खुद को आग लगा ली. इस घटना में उसके शरीर का काफी हिस्सा बुरी तरह से जल गया. सुनिता के चीखने की आवाज सुनकर परिजन हरकत में आए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक सुनिता के आग लगाने की वजह सामने नहीं आई है.
दरअसल, सुबह 8:00 बजे के आसपास हुई इस घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आनन-फानन में सुनीता यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहां कुछ ही देर उसकी सांसे चल सकी और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन सुनिता की सांसे थम गई थी. पढ़ें : ETV भारत की मुहिम 'संकट में सरोवर' का बड़ा असर, बूढ़ा तालाब में सफाई शुरू
मौत को गले लगाने का कारण अज्ञात
सुनीता यादव जांजगीर चांपा की रहने वाली थी. 2019 के फरवरी में उसकी शादी नरेश यादव से हुई थी. उसका पति रोजी मजदूरी किया करता था. इसी के जरिए परिवार का भरण पोषण चल रहा था. सुनीता ने खुद को आग के हवाले क्यों किया इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. आग से जली अपनी बहू के साथ जिला अस्पताल पहुंची पूर्णिमा यादव ने बताया कि घर का ज्यादातर काम सुनीता किया करती थी उसका व्यवहार सभी के साथ बेहतर था. उसने यह कदम किन कारणों से उठाया इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है.