छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला - हाथी का हमला

कोरबा के कुदमुरा में तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले में महिला की मौके पर मौत हो गई. अब मुनादी को लेकर वन विभाग पर सवाल उठ रहे हैं.

Woman died due to elephant attack
हाथी का हमला

By

Published : May 10, 2021, 7:17 PM IST

Updated : May 10, 2021, 7:47 PM IST

कोरबा: जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गिरारी के गीतकुंवारी गांव में हाथी ने महिला को कुचल कर मार डाला. जानकारी के अनुसार महिला तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थी. इसी दौरान उसका सामना जंगली हाथी से हो गया. वन परिक्षेत्र कुदमुरा के जंगल में महिला दिलमोती पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले में महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

कोरबा डीएफओ प्रियंका पांडेय का कहना है कि हाथी रविवार रात को रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ से निकलकर सीमावर्ती वन परिक्षेत्र कुदमुरा में प्रवेश किया है. वे लोग हाथी के आने की सूचना ग्रामीणों को नहीं दे पाए. अक्सर हाथी की आमद पर मुनादी कराई जाती है, ताकि ग्रामीण सजग रहें. वनोपज तोड़ने या अन्य कार्य के लिए जंगल की ओर न जाएं. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ. बहरहाल मौत के बाद अब वन अमला विभागीय कार्रवाई में जुट गया है.

बलरामपुरः हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों की आजीविका जंगल पर आश्रित

आमतौर पर यह मौसम तेंदूपत्ता तोड़ाई का है. आदिवासी अंचल के अधिकतर ग्रामीण अपनी आजीविका के लिए जंगल से मिलने वाले वनोपज पर आश्रित रहते हैं. इसी दौरान हाथियों की मौजूदगी भी जंगल में रहती है. ग्रामीण और हाथी आमने-सामने होते हैं. तब इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं. मौजूदा मामले में वन विभाग की ओर से मुनादी नहीं कराए जाने के कारण महिला जंगल की ओर चली गई थी. इसका खामियाजा ग्रामीण महिला को जान देकर चुकाना पड़ा.

Last Updated : May 10, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details