छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रिपल तलाक मामला: कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिला ने एसपी ऑफिस में की खुदकुशी की कोशिश - कोरबा में महिला ने एसपी ऑफिस में खाई जहर

कोरबा जिले में एक महिला ने एसपी कार्यालय में जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नॉर्मल बताई जा रही है.

triple talak case
महिला ने एसपी ऑफिस में की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Nov 26, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 11:32 PM IST

कोरबा: ट्रिपल तलाक मामले में पीड़ित बताई जा रही एक महिला ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. इस घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई है. महिला की शिकायत पर उसके पति नियाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिला ने एसपी ऑफिस में की खुदकुशी की कोशिश

महिला ट्रिपल तलाक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंची थी. पुलिस ने बताया कि महिला का प्रकरण करीब 8 साल पुराना है. महिला का अपने पति से लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया था. जिसमें उसका पति नियाज खान बरी हो गया था. बरी होते ही उसने पीड़िता को ट्रिपल तलाक दे दिया. जिसके खिलाफ महिला लंबे समय से कार्रवाई की मांग कर रही थी.

एसपी ऑफिस में खाया जहर

ट्रिपल तलाक के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात भी की. इसी दौरान किसी कारण उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जहर खा ली. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

Last Updated : Nov 26, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details