कोरबाःदोस्तों के साथ रंग खेलने से मना करने पर पति ने खरी-खोटी सुनाते हुए पत्नी की पिटाई कर दी. इस बात से पत्नी बुरी तरह आहत हो गई. जिसके बाद उसने अपनी शादी के मात्र 9 महीने बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
राजा बाबू श्रीवास कोतवाली थाना के अंतर्गत सीतामढ़ी का रहने वाला है. उसके रिश्तेदार जांजगीर-चांपा जिले के जयपुर में निवास करते हैं. राजा बाबू का अपने रिश्तेदारों के घर आना-जाना लगा हुआ था. इस दौरान उसकी जान-पहचान रिश्तेदार की लड़की ज्योतिष रीवा से हो गई. दोनों कुछ ही दिनों के भीतर करीब आ गए. जिसके बाद उन्होंने अगस्त 2020 में मंदिरवा कोर्ट में जाकर शादी कर ली.
सीतामढ़ी में रहते थे पति-पत्नी
शादी के बाद से पति-पत्नी एक साथ सीतामढ़ी में ही रह रहे थे. राजा बाबू वाहन चालक था. राजा बाबू होली से पहले गाड़ी लेकर बाहर गया हुआ था. बाहर से लौटने के बाद मंगलवार की दोपहर तक दोस्तों के साथ वो रंग-गुलाल खेलता रहा. जिसके बाद उसकी पत्नी ने रंग खेलने से मना कर दिया.
बिलासपुर: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
पति ने नहीं सुनी बात
राजा बाबू की पत्नी ने दोस्तों के साथ रंग खेलने से मना किया, तो उसने उसे खरी-खोटी सुना दी. इस बात से आहत होकर पत्नी ने घर में ही फांसी लगा ली. घटना के बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी की. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.