कोरबा:मानिकपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अमरैयापारा में एक गर्भवती महिला ने फांसी लगा ली है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल महिला को फंदे से उतारा. आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. वार्ड में ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
एएसआई अल्फोंस टोप्पो ने बताया कि मृतका का नाम महेश्वरी लहरे है. महेश्वरी की शादी अमरैयापारा के रहने वाले शिव लहरी से हुई थी. महेश्वरी के दो बच्चे हैं. शिव लहरी ने पुलिस को फोन पर आत्महत्या की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उस वक्त महिला की सांसें चल रही थी, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. कार्यपालक मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी गई है. उनकी देखरेख में इस मामले की जांच की जाएगी.