कोरबा: जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखंड में एक महिला को टोनही बताकर उसे प्रताड़ित किया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई. कोरबी के बाजार मोहल्ले में रहने वाले शरद कुमार चक्रवर्ती की पत्नी रामकली नेताम के साथ बीते 3 सितंबर को स्थानीय टेलर्स की दुकान चलाने वाले कृष्णा रजक, उसकी पत्नी विजया रजक और बेटी रानी रजक ने बीच रास्ते में टोनही कहकर गंदी गंदी गाली दी. इसके बाद महिला के साथ मारपीट भी की.
स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में आपसी समझौता कराया. लेकिन अगले दिन 4 सितंबर को कृष्णा रजक कोरबी चौकी में शरद कुमार चक्रवर्ती और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गए हुए थे. जिसकी जानकारी लगते ही शरद कुमार चक्रवर्ती और उसकी पत्नी रामकली नेताम ने कोरबा के अजाक थाने में मामले की शिकायत 5 सितंबर को कराई. लेकिन अभी तक अजाक थाना आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है.