छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: बिना आदेश प्रिंसिपल ने शिक्षकों को बुलाया स्कूल - chhattisgarh news

कोरबा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर के प्रिंसिपल ने पूरे स्टाफ को स्कूल बुला लिया, हालांकि स्कूल में एडमिशन 1 जुलाई से शुरू किए जा सकते हैं.

principal called teachers in school
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी

By

Published : Jun 17, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 1:02 PM IST

कोरबा:किसी भी शैक्षणिक संस्थान को फिलहाल संचालन की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर के प्रिंसिपल ने पूरे स्टाफ को स्कूल बुला लिया. प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में नए एडमिशन 26 जून से शुरू किए जाएंगे.

प्रिंसिपल ने शिक्षकों को बुलाया स्कूल
फिलहाल वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थाओं को राज्य के नए आदेश आने तक बंद रखने को कहा गया है, लेकिन कई स्कूलों द्वारा मनमानी करते हुए स्टाफ को स्कूल बुलाने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं. रामपुर के पीडब्ल्यूडी स्कूल ने राज्य सरकार के आदेश का पालन ना करते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों को आदेशित कर स्कूल बुलाया. जहां प्रिंसिपल एक कमरे में बैठेकर टीचर्स से बात कर रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन होता दिख रहा है.

नए एडमिशन भी 17 जून से शुरू

चर्चा के दौरान प्रिंसिपल राजकुमार साहू ने बताया कि नए सत्र के पहले नए एडमिशन भी शुरू होने हैं, जिसकी चर्चा करने सभी शिक्षक स्कूल आए हैं. जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि 1 जुलाई से ही नए सत्र के लिए एडमिशन की शुरुआत होगी, जिसका एक कारण यह भी है कि सरकारी स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.

पढ़ें- रायपुर: बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 20 जून तक होंगे जारी

जिला शिक्षा अधिकारी और राज्य सरकार का नहीं कोई आदेश

राज्य सरकार और जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल खोलने या स्टाफ को बुलाने संबंधी किसी तरह का आदेश स्कूल प्रबंधन को नहीं दिया है. फिलहाल लॉकडाउन 5 चल रहा है, जिसमें शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखना है.

नहीं वितरित हुई है साइकिल

चर्चा के दौरान प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से सरस्वती योजना के तहत वितरित की जाने वाली साइकिलें भी नहीं बांटी गई हैं. इसके लिए शिक्षकों ने चर्चा कर बालिकाओं को एक-एक कर बुलाकर साइकिल बांटने की बात कही.

Last Updated : Jun 17, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details