छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: प्रेमी के लिए पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट ! - extra marital affair news korba

बालको थाना में आने वाले पंडरीपानी में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला दूसरे शख्स से प्यार करती थी. पति ने इसका विरोध किया तो उसने उसकी हत्या कर दी.

wife killed his husband in korba
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 17, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 6:51 PM IST

कोरबा:जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी के चक्कर में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. घटना बालको थाना के पंडरीपानी इलाके का है. शादी के बाद भी महिला का उसके प्रेमी से अवैध संबंध था जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. जब पति ने इस बात का विरोध किया तो पत्नी ने खौफनाक कदम उठाया और पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को संदिग्ध हालात में युवक की लाश मिली.

पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

आए दिन होता था विवाद

मृतक रामाधार उरांव (25 साल) और उसकी पत्नी को एक तीन साल का बच्चा भी है. आरोपी महिला आंगनबाड़ी में सहायिका है. इस घटना की जानकारी सरपंच को दे दी घई है. मृतक के परिजनों की माने तो पति-पत्नी के बीच अवैध संबंध को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. मृतक की पत्नी का किसी दूसरे लड़के के साथ अवैध संबंध था. इसकी जानकारी पति को थी. पति अक्सर इसका विरोध करता था.

रामाधार जब काफी समय बीत जाने के बाद भी जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो शक होने लगा कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई होगी और जब कमरे में जाने की कोशिश की गई तो उसकी पत्नी मना करने लगी. तब जा कर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में उसने इस घटना को अंजाम दिया.

Last Updated : Jan 17, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details