कोरबा:कोरबा का कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे एक बार फिर खून से सन गया है. हादसे में एक सब इंस्पेक्टर के पूरे परिवार की मौत हो गई. बुधवार सुबह 6 बजे हुए इस हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक की चपेट में आने से ये भयानक हादसा हुआ.
कहां हुआ हादसा: पूरी घटना कोरबा जिले के मोरगा चौकी की है. मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की, उनकी पत्नी और 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई है. कार को ओवरटेक करते समय सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक के आने से दोनों वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. कार ट्रक के नीचे जा घुसी. हादसे में कार सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार से शव को निकाला. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दे दी गई है.
सब इंस्पेक्टर की जगदलपुर में थी पोस्टिंग:मृतक मनोज कुमार तिर्की पुलिस विभाग में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे. मनोज जशपुर के बगीचा के निवासी थे. जो कि बुधवार की सुबह जशपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच मोरगा चौकी क्षेत्र में फॉरेस्ट बैरियर के पास ट्रक की चपेट में परिवार सहित आ गए. इस हादसे में पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई. .
अंधे मोड़ के पास ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा: बांगो थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि,"मृतक मनोज तिर्की पुलिस महकमे में ही सब इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत थे. जिनकी तैनाती जगदलपुर में थी. बच्चों को लेकर वह वापस जगदलपुर ही लौट रहे थे. इस दौरान फॉरेस्ट बैरियर के पास अंधे मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में एसआई उनकी पत्नी और दो बच्चे सहित चारों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटनास्थल की परिस्थितियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एसआई किसी वाहन को ओवरटेक कर रहे थे और विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रक उनके सामने आ गया. जिससे ट्रक और कार दोनों के ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठे. जिसकी वजह से ट्रक कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे चारों की मौत हो गई है. सभी के शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है."
यह भी पढ़ें:kawardha: कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट पीटकर मां को उतारा मौत के घाट
हादसों के लिए जाना जाता है नेशनल हाईवे :कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे की पहचान सड़क हादसों के लिए होती है. इस सड़क पर लगातार हादसे होते रहते हैं. कईयों ने यहां सड़क हादसे में जान गंवाई है. पिछले साल भी इस हाईवे पर लगभग 150 लोगों की जान गई थी. सड़क अच्छी होने के कारण यहां वाहन की गति भी बढ़ जाती है. वाहनों के तेज गति में बेकाबू होने के कारण भी यहां सड़क हादसे होते रहते हैं.