छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: ऊर्जाधानी में रहने वाले लोग हैं बेहाल, पीने को नहीं है पानी, बिजली कटौती हो रही लगातार

कोरबा: SECL कॉलोनी में रह रहे लोग गंदा और काला पानी पीने को मजबूर हैं. कोयला खनन के बाद पोखरी खदान में पानी भर दिया गया था, जिसकी सप्लाई SECL कॉलोनी में पेयजल के तौर पर की जा रही है. पानी इतना गंदा है कि इसे पीना तो दूर लोग हाथ नहीं लगाना चाहते हैं.

गंदा पानी

By

Published : Feb 10, 2019, 8:38 AM IST

ऊर्जानगरी कहलाने वाले कोरबा शहर में सिर्फ पीने के पानी की ही समस्या नहीं है, बल्कि यहां होने वाली बिजली कटौती रहवासियों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. आलम यह है कि, दूसरे जिलों में बिजली और पानी की आपूर्ति करने वाला कोरबा जिला अपने ही लोगों को ना सही ढंग से पानी दे पा रहा है, और न बिजली की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है.

वीडियो

पोखरी खदान का पानी हो रहा सप्लाई
दरअसल, कई साल पहले पोखरी खदान से कोयला निकाल लेने के बाद SECL ने इसमें पानी भर दिया था. लोगों के लिए पानी की व्यवस्था के विचार से इस पानी को SECL कॉलोनी वासियों को सप्लाई किया जाने लगा. लेकिन कॉलोनी में रहने वाले लोग अब इसे पीना नहीं चाहते हैं. इसका प्रमुख कारण पानी का कालापन, गंदगी के साथ-साथ इसमें कीड़ों का मिलना है,.

शिकायत के बाद भी नहीं सुलझी समस्या
लोगों का कहना है कि, 'पिछले 10 साल में वो कई बार इसकी शिकायत कंपनी के अफसरों से कर चुके हैं, लेकिन कई बार शिकायत करने और धरना देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है'.

खरीद कर पीना पड़ता है पानी
लोग बताते हैं कि, घर के बाहर उन्हें पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है. कहीं पानी खरीद कर काम चलाना पड़ता है, तो कहीं नगर निगम की महरबानी से पानी की कमी पूरी होती है. अब देखना यह होगा कि, क्या SECL प्रबंधन इस और ध्यान देते हुए लोगों की समस्या दूर करेगा या फिर, यूं ही आंखे मूंदे रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details