छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा में बिजली गुल, पानी के लिए मचा हाहाकार

कटघोरा नगर पालिका परिषद की लापरवाही के कारण बिजली काट दी गई है, जिसकी वजह से कटघोरा के कई वार्डों में पानी सप्लाई बंद हो गई है.

कटघोरा में पानी का संकट

By

Published : Oct 21, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 2:19 PM IST

कोरबा:एक तरफ शासन की ओर से जहां नल-जल योजना के तहत सभी घरों में पानी पहुंचाने की योजना चलाई जा रही है. वहीं कटघोरा नगर पालिका परिषद की लापरवाही की वजह से बिजली काट दी गई है. नतीजन कटघोरा के कई वार्ड में पानी सप्लाई बंद है. नगर में पानी के लिए कोहराम मचा हुआ है.

कटघोरा में पानी का संकट

बता दें कि लगभग 50 हजार आबादी वाले नगर पालिका परिषद में इस समय पानी की भारी दिक्कत है. इसका कारण यह है कि पंप हाउस की बिजली काट दी गई है.

ये है पूरा मामला

बता दें कि नगर पालिका परिषद ने लाखों रुपए की बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. इस वजह से पिछले चार-पांच दिनों से नगर के लोग पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं.

हमने की बात करने की कोशिश
जब ETV भारत की टीम ने इस संबंध में कटघोरा नगर पालिका परिषद सीएमओ से बात करने की कोशिश की, तो सीएमओ साहब तैश में आ गए और कहने लगे कि आज रविवार है और उनका छुट्टी है फिर भी वो ड्यूटी कर रहे हैं. अपने जिगरी दोस्त के आने के कारण दफ्तर आए हैं. मुझसे कोई सवाल-जवाब न करें.

सीएमओ ने दिखाया कुर्सी का रौब
जहां एक तरफ सीएमओ समस्या का समाधान जल्द करने की बात कहते नजर आए. वहीं दूसरी तरफ नगर के लोग जब सीएमओ के पास पहुंचे तो उन्हें आश्वासन देने के बजाय सीएमओ उन्हीं पर भड़क गए.

पढ़े: महिला स्वास्थ्यकर्मियों के जज्बे को सलाम, मुश्किलों की नदी पार कर पहुंचा रही जिंदगी

उठ रहे सवाल
अब देखने वाली बात यह होगी कि एक तरफ जहां शासन की ओर से मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की बात की जाती है. वहीं ऐसे अधिकारियों द्वारा शासन की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है. सवाल उठता है कि क्या संबंधित अधिकारी पर कोई कार्रवाई होगी या फिर नगर के लोग पानी के एक-एक बूंद के लिए तरसते रहेंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

Last Updated : Oct 21, 2019, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details