कोरबा:कोरोना वायरस को देखते हुए पुलिस विभाग भी सावधानियां बरत रहा है. इसी क्रम में दीपका थाना TI अविनाश सिंह ने थाने के बाहर साफ-सफाई और हैंड वॉश की सुविधा उपलब्ध कराई है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की सभी थाना चौकियों में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता और सतर्कता बरती जा रही है.
कोरोना से पुलिस सावधान, थाने के बाहर रखा हैंडवॉश - Wash basins at police station due to corona
कोरोना वायरस से सतर्कता के लिए पुलिस थाने के बाहर हैंडवॉश रखा है. जो शिकायतकर्ता या प्रार्थी आएंगे वे सबसे पहले बाहर लगे वॉश बेसिन में अपना हाथ साफ करेंगे. इसके बाद ही अंदर प्रवेश करेंगे और अपनी समस्या से अवगत कराएंगे.
![कोरोना से पुलिस सावधान, थाने के बाहर रखा हैंडवॉश Wash basins are place outside police station due to corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6479862-thumbnail-3x2-korba.jpg)
थाने के बाहर वॉश बेसिन स्थापित
कोरोना से पुलिस सावधान, थाने के बाहर रखा हैंडवॉश
थाने में जो भी शिकायतकर्ता या प्रार्थी आएंगे वे सबसे पहले बाहर लगे वॉश बेसिन में अपना हाथ साफ करेंगे. इसके बाद ही अंदर प्रवेश करेंगे और अपनी समस्या से अवगत कराएंगे.
दीपका TI अविनाश सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे सतर्क और जागरूक रहें. दीपका थाने में आए एक शिकायतकर्ता ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की है.
Last Updated : Mar 20, 2020, 6:34 PM IST