छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी के मामले में 24 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा के कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में 24 साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कई बार वारंट भी जारी किया गया था, लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आर रहा था.

संलिप्त आरोपी
संलिप्त आरोपी

By

Published : Jan 17, 2020, 10:17 AM IST

कोरबा: चोरी की कई वारदातों में शामिल एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 24 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी था. आरोपी गोपाल उर्फ कोंदा यादव बीते 24 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, जिसे पुलिस ने 16 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 24 साल पहले के कई वारदातों में शामिल होने का केस दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था, लेकिन जमानत कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो फरार हो गया था. बीते 24 साल से वो अपना नाम और ठिकाना बदलकर रह रहा था.

लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
कोतवाली पुलिस लंबे समय से आरोपी गोपाल की तलाश में लगी थी. इसी बीच कोतवाली पुलिस को 16 जनवरी को अपने मुखबिर से गोपाल के बारे सूचना मिली कि वो एक शादी समारोह में शामिल होने कोरबा आया हुआ है. सूचना के बाद पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details