छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: शराब दुकान को हटाने की मांग, वार्ड पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञाप

रामपुर में देशी शराब दुकान को हटाने की मांग तेज हो गई है. स्थानीय पार्षद ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. पार्षद का कहना है कि शराब दुकान के कारण वार्ड का माहौल खराब हो रहा है.

By

Published : Mar 3, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:10 AM IST

ward people Demand to shift Rampur  liquor shop
रामपुर देशी शराब दुकान को हटाने की मांग

कोरबा: जिले में शराब दुकान का विरोध शुरु हो गया है. रामपुर की देशी शराब दुकान को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. स्थानीय पार्षद ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. उनका कहना है,कि 'शराब दुकान के कारण वार्ड का माहौल गंदा हो गया है. इस लिहाज से नए वित्तीय वर्ष में उसे वहां से हटाकर कहीं और स्थानांतरित कर देना चाहिए.

शराब दुकान को हटाने की मांग

वार्ड नंबर 18 पथर्रीपारा के पार्षद चंद्रलोक सिंह ने एक बार फिर से रामपुर देशी शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाकर कहीं और स्थापित करवाने की मांग की है. उनका कहना है,कि 'शराब दुकान के कारण क्षेत्र का माहौल गंदा हो गया है, सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों का मजमा लगा रहता है. जिससें लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है'.

लंबे समय से लोग शराब दुकान हटाने की कर रहे मांग

वहीं मंदिर सहित कन्या छात्रावास होने के कारण भी लोग लंबे समय से इस शराब दुकान को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उसे हटाने को लेकर शासन की ओर से किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है.

वार्ड पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वित्तीय वर्ष 2019-20 समाप्त होने वाला है और नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने जा रही है इस लिहाज से वार्ड पार्षद ने शराब दुकान को नए वित्तीय वर्ष में शिफ्ट करने की मांग की है. वार्ड पार्षद ने शराब दुकान के स्थानांतरण के लिए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है, अब देखना यह है,कि शराब दुकान के स्थानांतरण के लिए किसी तरह का प्रयास होता है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 2:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details