छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोटघोरा में वार्ड पार्षद ने 150 परिवारों को पहुंचाया सूखा राशन - कोरबा में लॉकडाउन

कोरोना महामारी को देखते हुए जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में कटघोरा में भी पार्षद अपने वार्डों में जरुरतमंद लोगों तक सूखा राशन पहुंचा रहे हैं.

ward councilors distributed dry ration
जनप्रतिनिधियों ने बांटा राशन

By

Published : May 25, 2021, 5:21 PM IST

कोरबा: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर के मार्गदर्शन में, कटघोरा नगर पालिका में जरुरतमंद परिवारों को सूखा राशन बांटा गया. वार्ड पार्षद संजय अग्रवाल और शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा अध्यक्ष राजीव लखनपाल समेत नेताओं ने करीब 150 परिवारों को सूखा राशन, मास्क और सैनिटाइजर बांटा.

कटघोरा नगर पालिका के वार्ड 9 के पार्षद संजय अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन लगाया है. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके, लेकिन लॉकडाउन होने की स्थिति में गरीब परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वार्ड पार्षद होने के नाते कोरोना संकटकाल में वे अपने वार्डवासियों को मदद पहुंचा रहे हैं.

कोरिया में गरीबों-जरूरतमंदों को सूखा राशन और सब्जी बांट रहा श्री गंगा स्वयं सहायता समूह

कोई भी भूखा न रहे

शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा के अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि लॉकडाउन की वजह से घर में कैद हुए लोगों के सामने उत्पन्न हुई बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या को लेकर सूखा राशन बांट रहे हैं. जिसमें खासकर मजदूर, विधवा, विकलांग, निसहाय बुजुर्ग और ऐसे जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन, मास्क, सैनिटाइजर बांटा गया है. इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. इसी के तहत सूखा राशन का वितरण किया गया है.

सराहनीय पहल

जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पवन शर्मा ने बताया कि देश में जो कोरोना महामारी का समय चल रहा है, लॉकडाउन का समय भी है. ऐसे में गरीब और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले जरूरतमंदों को सूखा राशन देने का फैसला अच्छा है. नगर के कई पार्षद अपनी पार्षदनिधि से जरूरतमंदों (बीपीएल) को सूखा राशन किट अपने-अपने वार्डों में बंटवा रहे हैं. इस मदद से जिन वार्डों में यह सूखा राशन किट बंट रहा है, वहां के बीपीएल के तहत जो वार्डवासी हैं. उनके चेहरों पर खुशी नजर आ रही है. क्योंकि इस आपदा के समय लोगों को यहीं जरूरत की चीज दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details