कोरबा:CAA, NRC और NPR के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात मंगलवार को कोरबा दौरे पर रहीं. वृंदा ने बांकी मोंगरा के सन साइन स्कूल परिसर में संघर्ष सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.
वृंदा करात ने अपने संबोधन में महिलाओं पर खासा जोर देते हुए कहा कि देश की गरीब महिला जब मोर्चा खोल देती है तब किसी भी सरकार की शक्ति उसके सामने टिक नहीं पाती. करात ने आगे कहा कि जब बिंदी-बुर्खा मिलकर काम करते हैं तब मोदी-शाह हो या दुनिया की कोई भी ताकत हो उनके सामने टिक नहीं पाती.
अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी को चोट पहुंचाई है: वृंदा
वृंदा करात के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह रहे. उन्होंने होम मिनिस्टर को हेट मिनिस्टर करार दिया और कहा कि वह देश में नफरत का माहौल पैदा कर रहे हैं. वृंदा ने आगे कहा कि उन्होंने अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी को चोट पहुंचाई है. मनरेगा जैसी योजना जो कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है, उसमें से 72 करोड़ रुपये का बजट कम कर दिया है, इससे भारत के ग्रामीणों की क्रय शक्ति कम हुई है और अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.