छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

18 फरवरी को कोरबा आएंगी वृंदा करात, आमसभा को करेंगी संबोधित

18 फरवरी को शाम 4 बजे सनसाइन स्कूल मैदान, बांकीमोंगरा में पोलिट ब्यूरो मेंबर वृंदा करात आम सभा लेंगी और CAA और NRC विरोधी अभियान को आगे बढ़ाएंगी.

vrinda karait will hold general meeting in Korba on February 18
वृंदा करात

By

Published : Feb 13, 2020, 11:42 AM IST

कोरबा: CAA और NRC विरोधी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए वृंदा करात 18 फरवरी को कोरबा में आमसभा लेंगी. वामपंथी दलों ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है. कानून संशोधन की मांग को लेकर पिछले दिनों भी विरोध प्रदर्शन किया गया था. अब फिर से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले विरोध प्रदर्शन की तैयारी करने में जुटे हैं.

पोलिट ब्यूरो मेंबर वृंदा करात आम सभा लेंगी. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने करात के प्रवास को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. विभिन्न मुद्दों को लेकर सीपीएम कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. वर्तमान में CAA और NRC मुद्दे पर भी वामपंथी पार्टियों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है.

कोयलांचल क्षेत्र होने से जिले में सीपीएम समर्थकों की संख्या ठीक-ठाक है. पार्टी ने इसका फायदा उठाने का निर्णय लिया है. संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे जनजागरण को सीपीएम ने व्यापक रूप देने का निर्णय लिया है. सोमवार को पार्टी की रायपुर में हुई बैठक में भी कई मुद्दों पर चर्चा कर वृहद आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान वृंदा करात की सभा कराने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. 17 फरवरी को पोलिट ब्यूरो मेंबर रायपुर आएंगी और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रिचार्ज करेंगी. इसके बाद 18 फरवरी को सुबह विशाखापट्टनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस से कोरबा आएंगी और शाम 4 बजे सनसाइन स्कूल मैदान, बांकीमोंगरा में आमसभा को संबोधित करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details