छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानें: लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों के लिए कोरबा में है खास व्यवस्था - ब्रेललिपि

चुनाव आयोग ने दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए लोकसभा चुनाव से पहले ब्रेललिपि वाला फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.396 दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेललिपि बिलासपुर से मंगाए गए हैं.

दिव्यांग

By

Published : Mar 31, 2019, 6:58 PM IST

दिव्यांग
कोरबा: चुनाव आयोग ने दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए लोकसभा चुनाव से पहले ब्रेललिपि वाला फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. इसके लिए आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है. 396 दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेललिपि बिलासपुर से मंगाए गए हैं.

चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से एक सराहनीय कदम उठाया गया है. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए कई सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. मतदाताओं को उनके पुराने पहचान पत्र के नंबर पर ही नए ब्रेललिपि युक्त मतदान पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे.

दृष्टिबाधित मतदाताओं से जब हमने बात की, तो वे बेहद खुश नजर आए. उनका कहना है कि अब हम भी दृष्टिवान मतदाताओं की तरह अपना मत गोपनीय रख पाएंगे. उन्होंने बताया कि यह सुविधा हमारे लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी. इसके लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मतदान से एक दिन पहले जो स्लिप मिलती है, उसे भी ब्रेललिपि युक्त कर दिया जाए तो और बेहतर हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details