कोरबा: राज्य में त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो गया है. कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखंड में मतदान जारी है, जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था कर शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है.
पोंडी उपरोड़ा विकासखंड में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - कोरबा में मतदान
कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में मतदान जारी है, जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था कर शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है.
ग्रामीणों में है काफी उत्साह
आपको बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लग रही है.
286 पोलिंग बूथ के जरिए मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे
पोड़ी उपरोड़ा के 109 ग्राम पंचायतों में 286 पोलिंग बूथ के जरिए मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. 28 जनवरी को पहले चरण के चुनाव में कोरबा और करतला ब्लॉक में मतदान हुआ था, यहां मतदान का प्रतिशत 76% रहा. उम्मीद की जा रही है कि पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.