छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: कोरबा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में बुजुर्ग को लगी गंभीर चोट - korba news

कोरबा के कटघोरा में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्ष लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं. वायरल वीडियो के बारे में कटघोरा थाना प्रभारी ने जांच करने की बात कही है.

viral-video-of-fight-between-two-groups-of-katghora-in-korba
मारपीट का वीडियो

By

Published : Apr 28, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 9:52 AM IST

कोरबा: जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पक्ष एक-दूसरे पर डंडों से जमकर हमला कर रहे हैं. इस पूरी मारपीट में महिलाएं भी शामिल हैं. कटघोरा थाना पुलिस दोनों पक्षों से बात कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

मारपीट का वीडियो

दो पक्षों में मारपीट का वीडियो

दरअसल वायरल वीडियो 26 अप्रैल शाम 4 बजे का बताया जा रहा है, जब कटघोरा के शिकारी मोहल्ला वार्ड नं 7 में मामूली विवाद को लेकर दुर्गेश गोवाड़ा के यहां कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. कई युवक मिलकर जब दुर्गेश की पिटाई करने लगे, तो बीच-बचाव करने मोहल्ले के पुरुष और महिलाएं पहुंचीं. आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उन पर भी हमला कर दिया. जिसके कारण एक बुजुर्ग महिला का सिर फट गया और वो लहूलुहान हो गई.

मारपीट का वीडियो

सरगुजा: पत्नी ने पीने के लिए नहीं दी पानी तो पति ने घर में लगा दी आग

जांच में जुटी पुलिस

आनन-फानन में मोहल्ले के दूसरे लोगों ने बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसके सिर पर 4 टांके लगे. उसके साथ ही कई और लोगों को गहरी चोटें आई हैं. आरोपियों के नाम कल्लू खान, मोविंंद खान, रानी, इमानुएल खान, जावेद खान, बाबू खान हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कटघोरा पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

सावधान! दुर्ग में घर का दरवाजा खुलवा लूट की वारदात को अंजाम दे रहे बदमाश

Last Updated : Apr 28, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details