कोरबा:अराजक तत्वों के हौंसले किस कदर बुलंद हो चले हैं, इस बात अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले तो एक युवक से मारपीट(beat up young man) की जाती है फिर उसका वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया जाता है. जो अब कोरबा में जमकर वायरल हो रहा है. बालको(balco) के रहने वाले एक युवक के साथ करीब आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की, फिर उसका वीडियो वायरल कर दिया. पीड़ित को जब यह बात पता चली तब वह मानिकपुर चौकी(Manikpur Chowki) पहुंचा और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
वीडियो में करीब आधा दर्जन युवक एक युवक के गले पर चाकू अड़ाकर बड़ी बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. मारपीट का यह मामला सुर्खियों में नहीं आता, अगर मारपीट करने वाले युवक वीडियो को वायरल नहीं करते. बताते हैं कि, बालको निवासी मीत राम नेताम का कोरबा में रहने वाले कुछ युवकों से पुराना विवाद है. जिसके समझौते के लिए मीत को युवकों ने कोरबा के अमरैयापारा में बुलाया. यहां समझौता कराने के बजाय उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और उसका वीडियो बना लिया गया. डरे सहमे मीत ने पहले तो मामले को दबा दिया, लेकिन जब उसका वीडियो को वायरल कर दिया, तो वह कार्रवाई के लिए सीधे मानिकपुर चौकी पहुंच गया.