कोरबा: कोरोना हाॅट स्पाॅट वाले शहरों से आकर क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की ओर से नियमों का पालन नहीं करने पर उन्हें एक साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है. कलेक्टर किरण कौशल ने दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों से क्वॉरेंटाइन और होम क्वॉरेंटाइन के लिए कोविड प्रोटोकॉल और निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने क्वॉरेंटाइन नियमों का पालन कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने की अपील भी लोगों से की है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों और प्रवासी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिले में प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों के लिए निशुल्क और सशुल्क क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है.
होम क्वॉरेंटाइन की सुविधा
अन्य प्रदेशों से आने वाले सक्षम लोग अपनी सुविधानुसार पेड क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 14 दिनों के लिए ठहर सकते हैं. इन दोनों सुविधाओं के अलावा अब अन्य राज्यों से अपने निजी वाहन या हवाई यात्रा कर जिले में लौटे लोगों के लिए प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन की सुविधा देने की भी तैयारी कर ली है.
फॉलो करना होगा कोविड-19 प्रोटोकॉल
निजी वाहन से या हवाई जहाज से यात्रा कर जिले में लौटे लोग जिला प्रशासन को आने की सूचना देकर शपथ पत्र भरकर होम क्वॉरेंटाइन नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए अपने घरों में अलग कमरों में क्वॉरेंटाइन रह सकेंगे. इस दौरान इन सभी लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल और समय-समय पर शासन से निर्धारित नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.